अल्मोड़ा, अप्रैल 9 -- अल्मोड़ा। हंस फाउंडेशन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर ताकुला ब्लॉक के वन पंचायत पाया और इसलना के जंगल सुलग उठे। इसकी सूचना हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर्स और वन विभाग को दी गई। सूचना पर फायर फाइटर्स की महिलाएं, पुरुष और वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद सूचना मिली कि इसलना से आग भकूना वन पंचायत की सीमा तक पहुंच गई है। यहां भी संयुक्त टीम मददगार बनी। करीब चार घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने में फायर फाइटर दीपक जनोटी, आनंद, संदीप, सरपंच सरस्वती भंडारी, वनकर्मी मोहन बिष्ट, मनोज कांडपाल, शंकर सिंह, फायर वाचर दरमन सिंह, गोविंद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...