नई दिल्ली, मार्च 12 -- होली के दिन जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार के बाद दिल्ली में भी सियासत शुरू हो गई है। भाजपा के विधायक करनैल सिंह ने भी मुसलमानों से कहा है कि वह होली के दिन घर में ही नमाज पढ़ें ताकि उन्हें शिकायत करने की नौबत ना आए। उन्होंने भी यह दलील दी कि शुक्रवार साल में 52 बार आता है और होली सिर्फ एक बार। शकूरबस्ती सीट से भाजपा के विधायक करनैल सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'मैं मेरे मुसलमान भाइयों से अपील करूंगा कि नमाज इस बार... एक साल में यह त्योहार आता है, हम आपका सम्मान करते हैं आप भी हमारे त्योहार का सम्मान करिए। इस बार नमाज घर में ही पढ़िए ताकि आपको हमसे कोई शिकायत ना हो कि ऐसा हो गया वैसा हो गया, शांति बने रहे।' करनैल ने कहा कि शुक्रवार साल में 52 बार आता है, इस बार आपसे निवेदन करता हूं कि आप घर में पढ़िए...