नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को आए एक्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाए जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ढंग से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे साजिश बताते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल केवल भूमिका बना रहे ताकि ये लोग बेईमानी कर सकें। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी के एक्जिट पोल में क्या दिखा रहे थे। सब हरा रहे थे हमें। हुआ क्या? फर्रुखाबाद में उस समय के डीएम ने बेइमानी की। 2022 में कन्नौज सीट पर डीएम ने बेइमानी की। ये हमें और आपको स्वीकार करना पड़ेगा कि भाजपा एग्जिट पोल और चैनलों का इस्तेमाल नैरेटिव सेट करने के लिए इस्तेमाल करती है। इसके अलावा अखिलेश यादव ने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कि पीएम ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी। लेकिन सवाल तो वहीं खड़ा हो जाता है कि इंटेलिजेंस कैसे फे...