नई दिल्ली, जुलाई 1 -- पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से चल रही तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ से फोन पर बात की है। राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को दिए गए अमेरिका के "अटूट समर्थन" की सराहना की। फोन पर बातचीत में सिंह और हेगसेथ ने भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को लेकर भी वार्ता की। सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को और गहरा करने तथा क्षमता निर्माण में सहयोग को मजबूत करने के लिए चल रही एवं नई पहलों की समीक्षा करने के लिए अच्छी चर्चा हुई।' उन्होंने कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को अमेरिका द्वारा दिए गए अटूट समर्थन की मैंने सराहना की। जल्द ही उनसे मिलने के लिए उत्सुक हूं।'पाकिस्तान को लेकर किया सावधान यह भारत और पाकिस...