सोमनाथ सत्योम, मई 31 -- पुलों के धराशायी होने के लिए बिहार की बीते साल जमकर किरकिरी हुई। सचेत पथ निर्माण विभाग के पथों पर बने 250 मीटर से अधिक लंबाई के 85 पुलों का स्वतंत्र थर्ड पार्टी सुरक्षा ऑडिट होगा। इसमें मुजफ्फरपुर प्रमंडल के बूढ़ी गंडक पर स्थित दादर, मोतीझील स्थित फ्लाईओवर सहित आधा दर्जन पुल शामिल हैं। इन पुलों का सुरक्षा ऑडिट आईआईटी पटना और दिल्ली के छात्र करेंगे। इसपर पथ निर्माण विभाग का करीब 16.61 करोड़ से अधिक का खर्च आयेगा। विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। बताया जाता है कि पुलों के निर्माण के बाद पुलों का संधारण नियमित रूप से नहीं होता है। नतीजतन तय अवधि से पूर्व ही पुल क्षतिग्रस्त हो जा रहे हैं। निर्मित पुल संरचनाओं के नियमित अवधि के इस्तेमाल के लिए स्ट्रक्चरल सेफ्टी ऑडिट कराना आ...