दावोस, जनवरी 22 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूरोपीय सहयोगी देशों पर लगाए जाने वाले प्रस्तावित टैरिफ (शुल्क) को टालने का ऐलान किया। ट्रंप का कहना है कि ग्रीनलैंड और व्यापक आर्कटिक क्षेत्र को लेकर नाटो के साथ एक संभावित समझौते के फ्रेमवर्क पर सहमति बन गई है। इसके चलते 1 फरवरी से लागू होने वाले टैरिफ अब लागू नहीं होंगे। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर जारी बयान में कहा कि नाटो के महासचिव मार्क रुट्टे के साथ उनकी बेहद सकारात्मक बैठक हुई, जिसमें ग्रीनलैंड से जुड़े भविष्य के समझौते का आधार तैयार किया गया है। ट्रंप के मुताबिक, यह समाधान अगर अंतिम रूप लेता है तो अमेरिका और सभी नाटो देशों के लिए फायदेमंद साबित होगा। राष्ट्रपति ने लिखा- इस समझ के आधार पर मैं उन टैरिफ को लागू नहीं कर रहा हूं, जो 1 फरवरी से ...