बांदा, जून 28 -- बांदा। वरिष्ठ संवाददाता एसडीएम नरैनी की गाड़ी को घेरकर हमले के मामले में ठोस साक्ष्य हाथ न लगने से पुलिस के हाथ नामजद आरोपितों तक नहीं पहुंच पाए हैं। खुद एसडीएम हमले के चश्मदीद हैं, जिनके बयान पर आगे की कार्रवाई टिकी है। शुक्रवार को उनके बयान होने थे। पर देर शाम तक लखनऊ से न आने के कारण बयान नहीं हो पाए। रविवार रात प्रवर्तन कार्य के दौरान मौरंग ओवरलोड दो ट्रक सीज करना एसडीएम नरैनी अमित शुक्ला को भारी पड़ा। करीब 12 किलोमीटर तक उनकी गाड़ी का पीछाकर घेरने के बाद उनकी गाड़ी पर हमला किया गया। मामले में एसडीएम के ड्राइवर कामता प्रसाद मिश्रा की तहरीर पर चार नामजद और 30 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सेवन सीएलए, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में गिरवां थाना में रिपोर्ट दर्ज है। गिरवां थाना पुलिस ने बहुत कोशिश की। पर अब तक आरोपितों क...