गया, फरवरी 14 -- केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी व बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष सुमन की हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा सेक्युलर पार्टी (हम) ताकतवर राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरी है। बिहार में अब सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की शक्ति रखती है। एनडीए के नेतृत्व में 40 सीट हम को मिल सकती है। इससे एनडीए में और मजबूती आएगी। हम पार्टी एनडीए के नेतृत्व में मिलने वाली हिस्से की सीट पर ही चुनाव लड़ेगी और एनडीए को भरपूर मदद करेगी। क्योंकि इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव राजनीतिक पार्टी के नाम पर नहीं बल्कि एनडीए के नाम पर लड़ी जाएगी। यह बातें शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मगध प्रमंडल के पार्टी प्रभारी सरोज कुमार सिंह ने कही। पटना के गांधी मैदान में 28 फरवरी को आयोजित होने वाले दलित समागम सम्मेलन को ...