मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरी की महिला ने कोतवाली में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे के मुताबिक 20 सितंबर को शाम 6 बजे वह घर पर अकेली थी। तभी लोकेश पुत्र प्रेमपाल, मुनेश पुत्र हरिओम, जयवीर पुत्र तेजपाल निवासी देवरी दीवार से घर में ताक झांक कर रहे थे। इस बात का उसने विरोध किया तो तीनों दीवार कूदकर घर में आ गए। इस बीच बुरी तरह से लात घूंसो से पीटा और सड़क पर ले गए। शोर शराबे पर आसपास के लोगों ने बचाया।, जिससे उसके सीने और कान में गंभीर चोटे आई। पुलिस की सहायता से उसे अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल से मुरादाबाद रेफर किया गया। जहां से तीन दिन उसका इलाज हुआ। इलाज के बाद पीड़िता कोतवाली पहुंची। जहां मामले में रविवार को तहरीर पर तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...