गुड़गांव, फरवरी 24 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम की डीपीआर और टेंडर दस्तावेज अगले महीने में 15 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएंगे। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने इन्हें तैयार करने की जिम्मेदारी टाटा कंसलटेंसी को सौंपी हुई है। जीएमडीए की इंफ्रा दो के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने इस स्टेडियम के जीर्णोंद्धार की योजना के बारे में जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा को अवगत करवाया है। उनकी मंजूरी मिलने के बाद इस परियोजना के तहत टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। पिछले साल इस परियोजना को लेकर एक कंपनी ने डीपीआर तैयार की थी, जिसमें 634 करोड़ रुपये खर्च होने का आंकलन किया था। 13 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में जीएमडीए प्राधि...