झांसी, अक्टूबर 31 -- बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत बीते सोमवार को कक्षा 7वीं के छात्र व 12 वर्षीय बालक की हत्या से परदा उठाया हे। पुलिस ने मृतक के ताऊ, ताई और चाचा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों न बताया कि गलत हरकतों के शक पर भतीजे की गला रेतकर हत्या की गई थी। उन्होंने जुर्म कुबूल किया है। इनकी निशानदेही पर खून से सना हसिया भी बरामद किया है। ये था मामला : गांव पुरा बडैरा निवासी रंजीत यादव का 12 साल का बेटा व कक्षा 7वीं का छात्र साहिल यादव सोमवार की शाम लापता हो गया था। तलाशने पर उसका शव खेत में बने भूसे के बंद कमरे में खून लथपथ मिला था। उसका प्राइवेट पाटर्् पर चोट के निशान थे। निर्मम हत्या के बाद पूरा गांव दहल उठा था। भाई-भाभी पर दर्ज कराई थी रिपोर्ट : मृतक के पिता ने बड़े भाई अवतार, भाभी मंजू यादव व भाई सतेंद्र के विरुद्ध मामला दर्ज क...