बरेली, अगस्त 13 -- फरीदपुर। फेल होने पर बीएससी नर्सिंग की छात्रा ताऊ को जहरीला पदार्थ पीते वीडियो भेजकर लापता हो गई। अनहोनी की आशंका से घबराए परिजन ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। दिन भर ढूंढने के बाद शाम को परिजन फरीदपुर थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस छात्रा के मोबाइल की लोकेशन निकालने का प्रयास कर रही है। फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक रहने वाले युवती के पिता ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी बरेली के निजी डिग्री कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की छात्रा है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार को वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। कुछ देर बाद उसने अपने ताऊ के मोबाइल पर वीडियो कॉल करके फेल होने की जानकारी दी, इसके बाद उसने ताऊ के मोबाइल पर एक वीडियो भेजा, जिसमें वह एक शीशी में तरल पदार्थ पीते नजर आ रही है। वह वीडियो में कह रही ...