मवाना (मेरठ) संवाददाता, अगस्त 24 -- यूपी में मेरठ के रहने वाले जिम ट्रेनर ने ताऊ की बेटी से शादी के तीन दिन बाद ही गाजियाबाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर प्रेमिका के साथ बनाई गई वीडियो और एक मैसेज पोस्ट किया। यह पोस्ट वायरल होते ही परिजनों और जानने वालों के बीच हड़कंप मच गया। युवक के सुसाइड का पता लगते ही आननफानन में परिजन गाजियाबाद पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहां से शव लेकर रविवार शाम परिजन मवाना स्थित घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। मवाना के एक मोहल्ला निवासी पुनीत लंबे समय से जिम ट्रेनर का काम कर रहा था। कुछ समय पहले वह गाजियाबाद जाकर रहने लगा था। युवक के पिता भाजपा से जुड़े बताए जा रहे हैं। पहले युवक मेरठ में अपना जिम चलाता था। कुछ माह पहले ही वह गाजि...