मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। झपहां में तिरहुत फिजिकल कॉलेज स्थित रविनंदन सहाय मेमोरियल इंडोर हॉल में चल रहे 15वीं बिहार सीनियर, सब-जूनियर व जूनियर वुशू चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को खिलाड़ियों में मेडल जीतने की होड़ बनी रही। ताउलू इवेंट में मेजबान मुजफ्फरपुर की टीम 129 अंकों के साथ चैम्पियन बनी। 78 अंकों के साथ भोजपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। भागलपुर की टीम को 67 अंकों तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। ताउलू इवेंट में पटना के रवि वशिष्ठ को गोल्ड, मुजफ्फरपुर के आर्यन रात को सिल्वर व पटना के विशेष मणि सिंह को सिल्वर मेडल मिला। अन्य इवेंट में अररिया के मून स्टार को गोल्ड, दरभंगा की नेहा कुमारी को गोल्ड, भागलपुर की आध्या को गोल्ड, पटना के आदित्य राज को गोल्ड, पटना के ऋषम राज को गोल्ड, भागलपुर के कुणाल लाल को गोल्ड, मुजफ्...