दिल्ली, जून 9 -- उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की वारदात से सबको झकझोर दिया है। पड़ोस में अपनी ताई के घर बर्फ देने गई मासूम अपने घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने बताया कि बच्ची की बीते सप्ताह से तबियत ठीक नहीं चल रही थी। शनिवार को उसके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ था। ऐसे में उसने अच्छा भोजन खाने की इच्छा जताई थी। घर में ईद पर भोजन बनाने की तैयारी चल रही थी,लेकिन खुशियां कुछ देर बाद मातम में बदल गया। उधर,मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने वारदात के बाद से खाने का निवाला तक मुंह में नहीं डाला है। उनका कहना है कि जब तक बेटी के साथ घिनौनी हरकत करने वाले लोगों को सजा नहीं मिल जाती तब तक मैं सुकून से कैसे खा पी सकती हूं। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात करीब 8:41 बजे ...