एटा, जून 23 -- ताई की मौत के बाद अंतिम संस्कार का सामान लेने जाते समय स्कार्पियों कैंटर से टकरा गई। हादसे में मृतका के भतीजे की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना बागवाला के गांव कंसुरी निवासी विक्रम सिंह (35) पुत्र राजेन्द्र सिंह की ताई का रविवार को बीमारी के चलते निधन हो गया था। ताई कैंसर बीमारी से पीड़ित थी। रविवार की देरशाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के बाद आगे की रश्में पूरी करने के लिए विक्रम सिंह धुमरी के बाजार से सामान लेने के लिए जा रहा थे। उसके साथ में विजनेश और श्याम सिंह स्कार्पियों में जा रहे थे। यह लोग घुमरी से आ रहे थे कि गांव से पहले सामने से आ रहे आयशर कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। विक्रम ...