कन्नौज, जुलाई 30 -- तालग्राम, संवाददाता। अपनी ताई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गंगा घाट गया युवक नहाने के दौरान की गंगा में डूब गया। जब तक उसे गंगा से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस और गोताखोर टीम भी मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। थाना क्षेत्र के गांव अकरमाबाद निवासी राजेश उर्फ राजू शाक्य (42) पुत्र जमुना दयाल अपनी ताई गंगाश्री पत्नी सावेश्वर की मौत होने पर मंगलवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए श्रृंगी रामपुर गंगा घाट गया था। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह घाट पर स्नान के लिए उतर गया। इस दौरान गहराई और तेज बहाव का अंदाज़ा न लग पाने के कारण वह पानी में बह गया...