उरई, दिसम्बर 22 -- जालौन। नगर की महिला क्रांतिकारी ताईबाई को उचित सम्मान दिलाने के लिए बौद्धिक काउंसिल ग्रुप अभियान चला रहा है। बौद्धिक काउंसिल ग्रुप के पदाधिकारियों ने नगर की महिला शासिका के नाम से नगर में निर्माणाधीन परिवहन विभाग के बस स्टैंड का नाम क्रांतिकारी ताईबाई के नाम पर रखने व नगर से ग्वालियर के लिए 2 बसों का संचालन कराने के लिए परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। बौद्धिक काउंसिल ग्रुप के पदाधिकारियों ने उतर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिहं को मांग पत्र के माध्यम से कहा कि एतिहासिक नगर जालौन की प्रथम महिला शासिका व क्रांतिकारी वीरांगना ताई बाई रहीं। जिन्होंने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से लोहा लिया। नगर के लिए उन्होंने उन्होंने सर्वाेच्च बलिदान दिया। नगर की अंतिम शासिका और बिना भय के शासन किये जाने से नगर के ...