दुमका, मार्च 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। इंडोर स्टेडियम दुमका में झारखंड राज्य महिला ताइक्वांडो संघ की अध्यक्ष व दुमका जिला ताइक्वांडो सचिव स्मिता आनंद की अध्यक्षता में वाइट टू येल्लो व येल्लो टू ग्रीन, ग्रीन टू ग्रीन वन, ग्रीन वन टू ब्लू, ब्लू टू ब्लू वन, ब्लू वन टू रेड, रेड टू रेड वन ताईक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया था। जिसका परिणाम रविवार को सभी बच्चों के बीच इंडोर स्टेडियम दुमका में घोषित कर दिया गया। जिसकी सूचना दुमका ताइक्वांडो सचिव स्मिता आनंद ने दी। जो बच्चे जिस बेल्ट का परीक्षा दिए थे, उनको उस बेल्ट में प्रमोट कर दिया गया है। जिसमें वाइट टू येल्लो बेल्ट में 6 बच्चे व येल्लो टू ग्रीन बेल्ट में 4 बच्चे, ग्रीन टू ग्रीन वन में 6 बच्चे, ग्रीन वन टू ब्लू में 8 बच्चे, ब्लू टू ब्लू वन में 6 बच्चे, ब्लू वन टू रेड में 6 बच्चे, रेड ट...