अंबेडकर नगर, फरवरी 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के तमसा मार्ग स्थित मन मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स क्लब में दो दिवसीय ताईक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन हुआ। अम्बेडकरनगर ताईक्वांडो एसोसिएशन की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता की निगरानी सचिव मंगेश कुमार मन और कोषाध्यक्ष रजत मौर्य ने की। इस दौरान खिलाड़ियों ने पूमसे और किक पंच का शानदार प्रदर्शन किया। हाथ और पैर से विभिन्न प्रकार की तकनीक से पटरे, मार्बल और ईट तोड़ कर अपनी क्षमता दिखाई। खिलाड़ियों ने ताईक्वाण्डो के इतिहास, विभिन्न प्रकार के तकनीक के बारे मे मौखिक और लिखित टेस्ट दिए। ताईक्वाण्डो में कुल आठ कलर बेल्ट पास करनी होती है, उसके ब्लैक बेल्ट टेस्ट के लिए कोई खिलाड़ी योग्य होता है। दो दिवसीय कलर बेल्ट टेस्ट में यलो बेल्ट के लिए नैतिक राज, शिवान्श श्रीवास्तव, प्रिंस मौर्य, ग्रीन बेल्ट के लिए ऋश...