जौनपुर, फरवरी 3 -- जौनपुर,संवाददाता। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 30 अक्तूबर की सुबह ताइक्वांडो के नेशनल खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गयी थी। गांव के लोगों ने मिलकर शनिवार को श्रंद्धाजलि दी और गांव में एक खेल मैदान स्थापित कर क्षेत्रीय विधायक के हाथों मैदान पर पूजन कराते हुए उद्घाटन कराया। इस दौरान अनुराग के पिता समेत अन्य सदस्यों की आंखे नम हो गयी। ताईक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की स्मृति में कबीरूद्दीनपुर गांव में एक खेल का मैदान स्थापित किया गया। इस मैदान का उद्घाटन जफराबाद के विधायक व पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने किया। अनुराग के पिता भावुक हो गये उन्होने ने भी नम आंखों से अपने बेटे को नमन किया। यह मैदान ग्रामीणों ने अपने सहयोग से स्थापित किया है। 30 अक्तूबर को गौराबादशाहपुर गांव के कब...