हरिद्वार, नवम्बर 6 -- बीएचईएल की हीप इकाई के तरुण चक्र ने ताइवान की राजधानी ताइपे में 3 से 6 नवम्बर तक आयोजित इंटरनेशनल क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड अवार्ड जीता। इस प्रतियोगिता में 14 से अधिक देशों की टीमें शामिल हुई थीं। बीएचईएल के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने इस शानदार उपलब्धि पर टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बीएचईएल के समर्पित कर्मचारियों ने हमेशा अपने उत्कृष्ट कार्यों से संस्थान का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने इसे नवाचार और टीम भावना का प्रतीक बताया। कहा कि टीम के इकाई समन्वयक राजेश कुमार, फैसिलिटेटर गौरव ओझा, टीम लीडर बीरेंद्र सिंह, प्रभात कुमार, सोम दत्त, योगेश कुमार और रेशु चौहान ने अपने मेहनती प्रयासों से बीएचईएल का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...