प्रयागराज, जुलाई 5 -- प्रयागराज। संगमनगरी से काला धान और अमरूद ही नहीं बल्कि अब दुनिया में लोग मक्के का भी स्वाद प्राप्त कर सकेंगे। वैश्विक स्तर पर मक्के का बाजार तेज होने से जिले के मक्का किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इसके तहत पहली बार ताइवान से मक्के को निर्यात किए जाने की मांग की गयी है। देश के बाहर मक्के की मांग से किसान भी काफी उत्साहित हैं। क्योंकि मक्का की उपज एक साल में तीन बार होती है। कम समय में फसल के तैयार होने वाली अधिक आय को देखते हुए जिले में किसानों का रुझान मक्का की खेती की तरफ बढ़ गया है। प्रदेश में मक्का लगभग 2400 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि निर्यात में यह 8,000 रुपये प्रति कुंतल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...