नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताइवान को 400 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता देने से इनकार कर दिया है। साथ ही, वह चीन के साथ एक ट्रेड डील करने की कोशिश में हैं। वॉशिंगटन पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया, 'चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ ट्रंप एक डील करना चाहते हैं। ट्रंप प्रशासन बीजिंग के साथ रिश्ते नरम करने का प्रयास कर रहा है।' यह खबर ऐसे समय आई है, जब ट्रंप और जिनपिंग आज ही फोन पर बात करने वाले हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस के प्रतिनिधि ने कहा कि सहायता पैकेज पर फैसला अभी अंतिम नहीं है और इसे फिर से देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें- अपने भाई से शादी कर ली थी? भारत विरोधी सांसद इल्हान उमर पर बोले ट्रंप; क्या कहा अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, ट्रंप और जिनपिंग के बीच टिकटॉक को लेकर एक डील पर चर्चा होगी। इसका मकसद ऐप ...