नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- चीन और ताइवान के बीच सीमा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताइवान के मुद्दे को लेकर चीन और जापान भी आमने-सामने हैं। जापान के साथ बढ़ते कूटनीतिक तनाव के बीच चीन की सेना ने ताइवान जलडमरूमध्य के मध्य क्षेत्रों में नए युद्धाभ्यास सोमवार को शुरू कर दिए हैं। चाइना डेली ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के पूर्वी थिएटर कमांड के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि 'जस्टिस मिशन 2025' नामक सैन्य अभ्यास में चीन की थल सेना, वायु सेना, नौसेना, मिसाइल इकाइयों और सेना की अन्य शाखाओं की समन्वित भागीदारी शामिल है।क्या बोले कर्नल शी यी? पीएलए पूर्वी थिएटर कमांड के प्रवक्ता सीनियर कर्नल शी यी ने कहा कि इस अभ्यास में हवाई और समुद्री गश्त, शत्रुतापूर्ण ठिकानों पर नकली हमले, प्रमुख बंदरगाहों और क्षेत्रों की नाकाबंदी तथा युद्धक्षेत्र की परिध...