सहारनपुर, अगस्त 28 -- ताइवानी में भारत योग के बढ़ते प्रभाव का परिणाम है कि वहां के योग शिक्षक अब भारतीय योगशैली को सीखने के लिए उत्सुक हैं। इसी कड़ी में ताइवान से आए योग शिक्षकों के एक दल ने मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान में स्वामी भारत भूषण और आचार्या प्रतिष्ठा के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में भारत योग गतियां, बंध, मुद्राएं एवं परंपरागत शास्त्रीय नृत्य थेरेपी का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर यज्ञ आदि औपचारिकताओं के साथ उन्हें विधिवत योग दीक्षा भी प्रदान की गई। संस्थान की निदेशक आचार्या प्रतिष्ठा ने इस अवसर पर कहा कि भारत के योग से जुड़ने के बाद वैमनस्य और परस्पर दूरी के लिए कोई स्थान नहीं रह जाता। योग सभी के लिए है, तभी तो यह योग कहलाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...