बिजनौर, जून 5 -- एसएनएसएम इंटर कॉलेज नहटौर में ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से आयोजित दस दिवसीय चतुर्थ ताइक्वांडो समर कैंप के समापन हुआ। जिसमें स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेकानंद दिव्य भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बिजनौर के डायरेक्टर योगेन्द्र पाल सिंह योगी जी तथा विशिष्ट अतिथि जिला व्यायाम शिक्षक अरविंद अहलावत जी, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में 65 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिन्हें प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कैंप में ट्रेनिंग के दौरान छात्र छात्राओं ने एक्सरसाइज, किक, पंच, सेल्फ डिफेंस, फटा ब्रोकन, टाइल्स ब्रोकन आदि का प्रदर्शन किया। इस कैंप की ट्रेनिंग नहटौर ताइक्वांडो...