गुमला, सितम्बर 30 -- गुमला प्रतिनिधि। बिरसा ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला में सितंबर माह के अंतिम दिन शिक्षक दिवस का विशेष समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडवोकेट अनूप चंद्र अधिकारी और विशिष्ट अतिथि बल्केश्वर सिंह,अर्पिता भट्टाचार्य एवं राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अकादमी के बच्चों ने स्वागत गान और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित अतिथियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। मुख्य अतिथि अनूप अधिकारी ने शिक्षकों, भिभावकों और छात्रों को शिक्षक दिवस और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और कहा कि ताइक्वांडो शिक्षा का अभिन्न अंग बन चुका है, जो शारीरिक और बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में सहायक है।अभिभावक एडवोकेट प्रकाश गोप ने कहा कि ताइक्वांडो केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास...