देहरादून, मई 18 -- फोटो - स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल हुए 250 खिलाड़ी देहरादून, कार्यालय संवाददाता। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया और ताइक्वांडो उत्तराखंड की ओर से शनिवार को सेंट जेवियर स्कूल कैनाल रोड में स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सब जूनियर बालिका वर्ग में सिया, गरिमा, आध्या, विभूति और तपस्वी ने स्वर्ण जीता। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 250 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि सेंट जेवियर स्कूल की प्रधानाचार्य इना बैनर्जी, विशिष्ठ अतिथि लिटिल वुडियन स्कूल की डायरेक्टर शिवानी तिवारी, समरहिल इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य स्वाति सैनी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सब जूनियर बालक वर्ग में त्रियक्ष सैनी, सक्षम सेमवाल, प्राक्षित भंडारी, दक्ष, तनुष महाजन, मधुर, अरनब यादव, ध्रुव पाल, एकांश रावत ने स्वर्ण...