बिहारशरीफ, मार्च 9 -- ताइक्वांडो में शेखपुरा के खिलाड़ियों को सात पदक शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पटना के साई सेंटर में संपन्न खेलो इंडिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शेखपुरा की सात महिला खिलाड़ियों ने पदक जीती हैं। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव विश्वजीत कुमार ने बताया कि खेलो इंडिया और राज्य प्राधिकरण की ओर से प्रतियोगिता करायी गई थी। इसमें शेखपुरा की ओर से 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। श्वेता कुमारी और सुष्टि कुमारी को स्वर्ण और आण्डवी शौर्य को रजत पदक मिला। शेष चार खिलाड़ियों को कांस्य पदक हासिल हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...