लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- लखीमपुर, संवाददाता। लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो ऑफिशियल प्रतियोगिता में खीरी की टीम ने उत्कृष्ट खेल क्षमता का परिचय देते हुए कुल 14 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव एसएम आशिफ ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 5 से 8 नवम्बर तक किया गया। इस प्रतियोगिता में लखीमपुर की टीम ने 8 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 कांस्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव एसएम आशिफ ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के ऑफिशियल खिलाड़ियों ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल आठ स्वर्ण पदक हासिल किए हैं, जिसके आधार पर इन सभी आठ खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि सीनियर पूमसे समूह ने इस ब...