बिजनौर, सितम्बर 28 -- आर्यन्स कॉन्वेन्ट एकेडमी में ताइक्वांडो की प्रथम इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में रेड सदन ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। आर्यन्स कॉन्वेन्ट एकेडमी में विद्यालय के चारों सदनों के कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के बीच ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि एनडीआरएफ, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बड़ोदरा में तैनात में सीएमओ डॉ प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवल्लित कर शुभारम्भ किया। विद्यालय के डायरेक्टर विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत सीएमओ बरेली डॉ तारा सिंह आर्य उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या डॉ रजनी शर्मा ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का आभार जताया। रणजीत सिंह और ताईक्वांडो कोच रिंकू वर्मा के निर्देशन में रैड सदन के विद्यार्थियों ने जीत द...