देवरिया, अगस्त 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। लखनऊ में आयोजित चतुर्थ सब जूनियर एवं सीनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में खुखुन्दू के आयान बिन लियाकत ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता है। वहीं इस पदक के जीतने के साथ ही आयान राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं। आयान ने आगरा को 8-3 के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया है। लखनऊ स्थित के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के खुखुंदू क्षेत्र के रहने वाले लियाकत अहमद के बेटे आयान बिन लियाकत ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में आयान ने बेहतर प्रदर्शन कर आगरा को 14-5 से, बिजनौर को 10-8 से ग़ाज़ीपुर को 18-6 से हराकर फाइनल में पहुंचे थे, जहां उन्होने पुन: आगरा को 8-3 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कि...