सहारनपुर, अप्रैल 29 -- रामपुर मनिहारान। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में सोमवार को जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य बाजार से नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकालकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यकर्ता तहसील अध्यक्ष मुफ्ती आरिफ मजाहिरी एवं जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मौलाना शमशीर कासमी के नेतृत्व में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में ईदगाह से पैदल मार्च कर मुख्य बाजार से होकर नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम डॉ. पूर्वा को राष्ट्रपति से सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मौलाना अल्ताफ, रशीदी हाजी, मौलाना उमेर का...