बागपत, सितम्बर 30 -- अमीनगर सराय। राजकीय हाइस्कूल तिलपनी के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने गाजियाबाद में हुई जगुआर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में दो महिला खिलाड़ियों को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सोमवार को स्कूल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में अपने-अपने भार वर्ग में राबिया एवं बुशरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों खिलाड़ियों को कास्य पदक से सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य बिना सिंह, प्रीति यादव, मधु यादव,सोनी व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...