संभल, जनवरी 13 -- बिजनौर द्वारा अंतर्जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन एक जनवरी को किया गया। जिसमें चंदौसी खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण पदक जीते। नेहरू स्टेडियम बिजनौर में आयोजित ताइक्वांडों प्रतियोगिता में चंदौसी ताइक्वांडो एकेडमी व सेंट थॉमस ताइक्वांडो एकेडमी के 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 8 ने स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक अपने नाम करते हुए बेस्ट ताइक्वांडो टीम का पुरस्कार प्राप्त किया । चंदौसी ताइक्वांडो एकेडमी में सोमवार को सभी खिलाड़ियों को जिला ताइक्वांडो सचिव सुरेश कुमार द्वारा पदक पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके सभी खिलाड़ियों ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । सीनियर खिलाड़ियों में गर्व, पाखी, पूर्वी व महिला कोच रेखा उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...