चंदौली, नवम्बर 10 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चंदौली के ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान 12 पदक अपने नाम किया जिसमें चार स्वर्ण पदक, छह सिल्वर पदक और दो कांस्य पदक शामिल है। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से अकादमी के पदाधिकारी गदगद है। 41वीं सब जूनियर 9वीं कैडेट 42वी सीनियर बालक- बालिका राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन पांच से आठ नवंबर तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित हुआ था। प्रतियोगिता में एस ताइक्वांडो अकादमी के 12 खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्ग में प्रतिभाग किया। ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के सचिव सतीश कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में पहले दूसरे और तीसरे दिन बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने ना...