एटा, नवम्बर 26 -- पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम एटा में आयोजित द्वितीय सुपर चैंपियन कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अवागढ़ के किला रोड स्थित सिटी कॉन्वेंट स्कूल के सर्वाधिक छात्रों ने स्वर्ण पदक जीते। ताइक्वांडो एसोसिएशन एटा की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के आठ छात्रों ने स्वर्ण पदक, सात छात्रों ने रजत पदक, दस छात्रों ने कांस्य पदक जीतकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में करीब 15 विद्यालयों के 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया। सिटी कॉन्वेंट स्कूल के छात्र अवनी, कार्तिक दुबे, अमन यादव, प्रतीक, आर्यन ठाकुर, अबूबकर, शनि और अनुराग एडिन स्वर्ण पदक जीते। अभिभावकों और शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है। विद्यालय प्रबंधक नितिन राज तिवारी ने सभी प्रतियोगियों के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल प्रतियोगिताओं ...