गाजीपुर, नवम्बर 29 -- गाजीपुर। जौनपुर के साहू धर्मशाला में 26 से 27 नवम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया। जिला सचिव विपिन सिंह यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 19 पदक अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेताओं में अभय प्रताप वर्मा, आर्यन यादव, स्वरित गुप्ता, सत्यम, श्रेयांश, अभी, उजाला व कात्यायनी सिंह रही। वहीं रजत पदक विजेताओं में सिद्धार्थ पाल, सृष्टि, देवस्मिता सरकार व विशाल रहे। बजरंगी राय, तान्या कुमारी, अंशिका यादव, प्रिंस, शिवम पासवान, तन्मय प्रकाश गुप्ता ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी उड़ीसा में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।...