गाजीपुर, सितम्बर 19 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में 14 से 17 सितंबर तक आयोजित 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयी ताईक्वांडो प्रतियोगिता में सैदपुर क्षेत्र की गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण सहित कुल पांच पदक जीते। बालकों के अंडर-14 आयु वर्ग में 32 किग्रा भारवर्ग में यश प्रजापति ने स्वर्ण पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। वहीं बालिकाओं के अंडर-17 आयु वर्ग में 42 किग्रा में तेजस्विनी प्रजापति और 68 किग्रा में आयुषी सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अलावा बालकों के अंडर-17 वर्ग में आकाश कुमार (55 किग्रा) और प्रतीक मौर्य (63 किग्रा) ने कांस्य पदक जीतकर अकादमी की झोली में कुल पांच पदक डाले। इस उपलब्धि पर अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह न...