चंदौली, अप्रैल 17 -- पीडीडीयू नगर। वाराणसी में आयोजित चौथी जनार्दन मिश्रा मेमोरियल ओपन स्टेट ताइक्वांडों चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण पदक जीते हैं। टीम के संचालक दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि सब जूनियर बालक व बालिका वर्ग में अंडर 38 केजी में आयशा भारती ने स्वर्ण, अंडर 29 केजी में कृष्णा साहनी, अंडर 45 केजी में सुशील प्रजापति ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं कैडेट बालक वर्ग में अंडर-49 केजी में निशांत कुमार व प्रियांशु चौधरी अंडर 45 केजी में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...