गिरडीह, सितम्बर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह के श्याम मंदिर भवन में गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा 9वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की गई। जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों और क्लबों के 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो विनीता कुमारी, विशिष्ट अतिथि राहुल कुमार, भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जेएमएम क्रीड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नुरुल होदा, गुरुनानक विद्यालय के सचिव कुंवरजीत सिंह दुआ, सलूजा गोल्ड इंटरनेशन स्कूल के सीनियर एडमिस्ट्रेटर रुपा मुद्रा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित करके किया। उदघाटन के बाद प्रतियोगिता शुरु हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में सबसे अधिक पदक जीत कर कोरियन टाइगर क्लब गिरिडीह की टीम विजेता ...