अल्मोड़ा, जुलाई 29 -- कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र की ब्वाइज स्पोर्ट्स कंपनी के खिलाड़ियों ने मलेशिया में आयोजित एशियन अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। सहारनपुर के कैडेट आर्यवीर ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक पर मुहर लगाई है। केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने कैडेट खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कैडेट प्रखर तिवारी, आर्यवीर एवं भूपेंद्र ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता 23 से 29 जुलाई तक मलेशिया में आयोजित की गई थी। कोच सूबेदार भरत सिंह (आर्मी कोच) और वीरा बस्वाईया (साई कोच) ने बताया कि तीनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर ब्वाइज कंपनी और केआरसी का मान बढ़ाया है। आर्यवीर ने कठिन मेहनत के बल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इससे कंपनी के अन्य...