देहरादून, अप्रैल 21 -- जिला ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो संघ की ओर से आयोजित जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में ओजस्वी और रिधिमा ने स्वर्ण पदक जीता। सहस्त्रधारा रोड स्थित टचवुड स्कूल में सोमवार को प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले की 10 टीम के लगभग 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि स्कूल की प्रिंसिपल पूजा नैथानी, डा. शैलेंद्र कौशिक, संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह रावत ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विभिन्न भार वर्गो में अनंत विजय, रुद्र प्रताप ग्रेसी, ओजस्वी, ओजस, अर्थजय, रिधिमा ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, ओवर ऑल आर्यावर्त ताइक्वांडो ने प्रथम, शकुन स्पोर्ट्स ने द्वितीय, देहरादून ताइक्वांडो क्लब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संघ सचिव मयंक दीक्षित ने राज्य स्तर प्रतियोगता के लिए चयनित सभी प्रतिभागियों को शुभकाम...