गाजीपुर, जुलाई 4 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर से प्रशिक्षित ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषि राय ने अमेरिका के अल्बामा राज्य स्थित बर्मिंघम शहर में 21वीं विश्व पुलिस व फायर गेम्स 2025 के चौथे दिन गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि ऋषि को पहले बाउट के ड्रॉ में बाई मिला था। जिसके बाद उनका सेमीफाइनल मुकाबला चाइनीज ताइपे से हुआ। जिसके बाद ऋषि ने चीनी खिलाड़ी सीपी वुहान को 7-2, 4-6 और 9-3 से पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का किया। फाइनल मैच में कंबोडिया के खिलाड़ी को हरा कर पहुंचे। इंडोनेशिया के खिलाड़ी बीमा दिमास को भी ऋषि ने एकतरफा मुकाबले में 11-3 और 9-3 के स्कोर से हराकर इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ऋषि राय पिपनार गांव निवासी अरविंद राय का पुत्र ...