बहराइच, जुलाई 25 -- रिसिया। ग्लोबल स्कूल आफ लर्निंग की छात्रा आस्था ने सीबीएसई बोर्ड की ओर से आयोजित ताइक्वांडो में कांस्य पदक अर्जित कर स्कूल का नाम रोशन किया है। ये प्रतियोगिता जौनपुर में आयोजित की गई थी। कोच सलमान व मनीषा ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 वर्ष के आयु वर्ग में 52 किलो से कम समूह में आस्था ने भाग लेकर कांस्य पदक हासिल किया। संध्या, आराध्या शर्मा अजय वर्मा गोविंद यादव ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधक भावना सिंह, डायरेक्टर डॉ.अजीम शेरवानी ने बच्चों का हौंसला बढ़ाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...