श्रावस्ती, नवम्बर 18 -- श्रावस्ती,संवाददाता। तृतीय भारत नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025-26 का आयोजन राजस्थान के जयपुर स्थित सवाईमान सिंह स्टेडियम में 10 से 12 अक्टूबर 2025 को किया गया था। जिसमें श्रावस्ती के खिलाड़ी आशुतोष त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं एथलेटिक्स खिलाड़ी किशन लाल ने प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जिस पर विधायक रामफेरन पाण्डेय एवं जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी कक्ष में खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ने सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि आगे भी खेल से संबंधित मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे श्रावस्ती के खिलाड़ी जिले स्तर से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट...