देवरिया, सितम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। सोनूघाट स्थित नव जीवन मिशन स्कूल में जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधार में शुक्रवार को ताइक्वांडो बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने सेल्फ डिफेंस, पंचिंग, ब्लॉकिंग, किकिंग एवं फाइट का शानदार प्रदर्शन कर अपना दम दिखाया। प्रतियोगिता में व्हाइट से एलो बेल्ट में समृद्धि तिवारी प्रथम, अपर्ण सिंह चौहान द्वितीय, अमय यादव तृतीय स्थान पर रहे हैं। वहीं अखिल कुमार, साहिल यादव, विक्रम प्रताप तिवारी, प्रशांत वीर सिंह, शुभा मिश्रा, ऋषभ यादव, शंकर सिंह विशेन, अर्पित मिश्रा, अथर्व, राजवीर सिंह, आरो जायसवाल, अर्पित यादव, विवेक विश्वकर्मा, अदनान आदिम, अश्मित साहनी, अनिरुद्ध प्रताप श्रीवास्तव, अथर्व चौहान, आयुष यादव, आराध्या पाल, अवंतिका द्विवेदी, जाहिद अहमद ने सफलता हासिल की। जबकि येलो बे...