बोकारो, अगस्त 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग का कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें एकलव्य एकेडमी के लगभग 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा में सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए। मौके पर जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव भोला महतो, उप सचिव प्रणब कुमार, एकलव्य स्पोर्ट्स आर्ट एंड कल्चर के डायरेक्टर राहुल प्रताप मौजूद थे। परीक्षा में सफल हुए खिलाड़ियों में येलो बेल्ट में अदिति, आरव, श्रीयांश , मेरांश, रौनक, रियांशी, यश चंदेल, आयुष, फैज़, दीपिका, अंश, आयुषी, कमलेश, सागनिक , श्रेष्ठ, मैत्री, रोहित, अथर्व, ग्रीन बेल्ट शिवांगी, आकांशा, आरव, समर, मायरा शुक्ला, आमारा शुक्ला, जशवी कश्यप, हर्ष, शिवांश , आरव उज्जैन, जय, रुत्विक., ग्रीन वन बेल्ट अद्वित व देवांश,ब्लू बेल्ट शिवांश, अथर्व, निर्वि प...