लोहरदगा, दिसम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में बुधवार को ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कुल 48 खिलाड़ियों की परीक्षा लिया गया। परीक्षा में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए। जिसमें पंचिंग, किकिंग, रोड फाइट-सेफ्टी, पावर आफ किक से संबंधित प्रश्न पूछे गए। साथ ही लिखित परीक्षा भी ली गई। परीक्षा का आयोजन जिला सचिव अजय महतो और उप सचिव अरविंद यादव के द्वारा कराया गया। परीक्षा का आयोजन विद्यालय के डायरेक्टर ज्ञान गंगा सिंह और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के देखरेख में कराया गया। परीक्षा के दौरान उपसचिव सह राष्ट्रीय कोच अरविंद यादव और कोच जिला कोच दीपक गोप भी उपस्थित रहकर खिलाड़ियों से ताइक्वांडो से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्टेप के बारे में प...